हिमाचल प्रदेश: लाहुल स्पीति में शुरू हुई बर्फबारी, जन जीवन अस्त व्यस्त

By: Pinki Thu, 02 Dec 2021 09:54:43

हिमाचल प्रदेश: लाहुल स्पीति में शुरू हुई बर्फबारी, जन जीवन अस्त व्यस्त

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी शुरू हो गई है। लाहुल स्पीति जिला के स्पीति घाटी (Spiti Valley) में बर्फबारी हो रही है जबकि लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। स्पीति की समस्त घाटी में सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। इस कारण प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है व मौसम ठंडा हो गया है। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे (Rohtang La) में भी सुबह से बर्फ़बारी हो रही है। मौसम के करवट बदलते ही पर्यटन नगरी मनाली में बर्फ बारी की उम्मीद बढ़ गई है। अक्टूबर के बाद मनाली व लाहुल की वादियां बर्फ फाहों का इंतजार कर रही है।

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग सहित किब्बर, लंगचा, कोमिक, लोसर, क्योटो, हल, रंगरिक सहित समस्त स्पीति घाटी में बर्फबारी हो रही है। बर्फ़बारी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। घाटी के लोग घरों में कैद हो गए हैं। उपायुक्त लाहुल स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि लाहुल स्पीति में बर्फ़बारी का क्रम शुरु हो गया है। स्पीति में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया जबकि लाहुल घाटी में अभी ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में ही बर्फबारी हो रही है। मौसम के तेवर ऐसे ही रहे तो लाहुल घाटी पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाएगी। अब लाहुल घाटी में पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी। मनाली प्रशासन ने रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए पहले ही बंद कर दिया है जबकि लाहुल घाटी में भी पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर हो गई है।

मौसम विभाग ने 6 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है। मनाली की ऊंची चोटियों मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, व्यास कुंड, दशौहर, भुगू झील, हामटा पास और शिरघन तुंग पर हल्का हिमपात हुआ है।

लाहुल की ओर बारालाचा, शिंकुला, कुंजुम, लेडी आफ केलंग, बड़ा व छोटा शीघ्री ग्लेशियर, चंद्रभागा रेंज सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है।

ये भी पढ़े :

# Corbett National Park में जंगल सफारी का शौक रखने वालों के लिए बड़ी खबर, अब इनका नहीं लगेगा कोई शुल्‍क

# IMD ने जारी किया अलर्ट - गुजरात, राजस्थान समेत इन राज्यों में अगले दो घंटे में होगी बारिश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com